वंशीधर ने धन से बैर मोल लिया था, उसका मूल्य चुकाना अनिवार्य था। कठिनता से एक सप्ताह बीता होगा कि मुअत्तली का परवाना आ पहुँचा। कार्य-परायणता का दंड मिला। बेचारे भग्न हृदय, शोक और खेद से व्यथित घर को चले। बूढे मुंशीजी तो पहले ही से कुडबुडा रहे थे कि चलते-चलते इस लडके को समझाया था, लेकिन इसने एक न सुनी। सब मनमानी करता है। हम तो कलवार और कसाई के तगादे सहें, बुढापे में भगत बनकर बैठें और वहाँ बस वही सूखी तनख्वाह! हमने भी तो नौकरी की है और कोई ओहदेदार नहीं थे। लेकिन काम किया, दिल खोलकर किया और आप ईमानदार बनने चले हैं। घर में चाहे ऍंधेरा हो, मस्जिद में अवश्य दिया जलाएँगे। खेद ऐसी समझ पर! पढना-लिखना सब अकारथ गया।
इसके थोडे ही दिनों बाद, जब मुंशी वंशीधर इस दुरावस्था में घर पहुँचे और बूढे पिताजी ने समाचार सुना तो सिर पीट लिया। बोले- 'जी चाहता है कि तुम्हारा और अपना सिर फोड लूँ। बहुत देर तक पछता-पछताकर हाथ मलते रहे। क्रोध में कुछ कठोर बातें भी कहीं और यदि वंशीधर वहाँ से टल न जाता तो अवश्य ही यह क्रोध विकट रूप धारण करता। वृध्द माता को भी दु:ख हुआ। जगन्नाथ और रामेश्वर यात्रा की कामनाएँ मिट्टी में मिल गईं। पत्नी ने कई दिनों तक सीधे मुँह बात तक नहीं की।
इसी प्रकार एक सप्ताह बीत गया। सांध्य का समय था। बूढे मुंशीजी बैठे-बैठे राम नाम की माला जप रहे थे। इसी समय उनके द्वार पर सजा हुआ रथ आकर रुका। हरे और गुलाबी परदे, पछहिए बैलों की जोडी, उनकी गर्दन में नीले धागे, सींग पीतल से जडे हुए। कई नौकर लाठियाँ कंधों पर रखे साथ थे।
मुंशीजी अगवानी को दौडे देखा तो पंडित अलोपीदीन हैं। झुककर दंडवत् की और लल्लो-चप्पो की बातें करने लगे- 'हमारा भाग्य उदय हुआ, जो आपके चरण इस द्वार पर आए। आप हमारे पूज्य देवता हैं, आपको कौन सा मुँह दिखावें, मुँह में तो कालिख लगी हुई है। किंतु क्या करें, लडका अभागा कपूत है, नहीं तो आपसे क्या मुँह छिपाना पडता? ईश्वर निस्संतान चाहे रक्खे पर ऐसी संतान न दे।
अलोपीदीन ने कहा- 'नहीं भाई साहब, ऐसा न कहिए।
मुंशीजी ने चकित होकर कहा- 'ऐसी संतान को और क्या कँ?
अलोपीदीन ने वात्सल्यपूर्ण स्वर में कहा- 'कुलतिलक और पुरुखों की कीर्ति उज्ज्वल करने वाले संसार में ऐसे कितने धर्मपरायण मनुष्य हैं जो धर्म पर अपना सब कुछ अर्पण कर सकें!
पं. अलोपीदीन ने वंशीधर से कहा- 'दरोगाजी, इसे खुशामद न समझिए, खुशामद करने के लिए मुझे इतना कष्ट उठाने की जरूरत न थी। उस रात को आपने अपने अधिकार-बल से अपनी हिरासत में लिया था, किंतु आज मैं स्वेच्छा से आपकी हिरासत में आया हूँ। मैंने हजारों रईस और अमीर देखे, हजारों उच्च पदाधिकारियों से काम पडा किंतु परास्त किया तो आपने। मैंने सबको अपना और अपने धन का गुलाम बनाकर छोड दिया। मुझे आज्ञा दीजिए कि आपसे कुछ विनय करूँ।
वंशीधर ने अलोपीदीन को आते देखा तो उठकर सत्कार किया, किंतु स्वाभिमान सहित। समझ गए कि यह महाशय मुझे लज्जित करने और जलाने आए हैं। क्षमा-प्रार्थना की चेष्टा नहीं की, वरन् उन्हें अपने पिता की यह ठकुरसुहाती की बात असह्य सी प्रतीत हुई। पर पंडितजी की बातें सुनी तो मन की मैल मिट गई।
पंडितजी की ओर उडती हुई दृष्टि से देखा। सद्भाव झलक रहा था। गर्व ने अब लज्जा के सामने सिर झुका दिया। शर्माते हुए बोले- 'यह आपकी उदारता है जो ऐसा कहते हैं। मुझसे जो कुछ अविनय हुई है, उसे क्षमा कीजिए। मैं धर्म की बेडी में जकडा हुआ था, नहीं तो वैसे मैं आपका दास हूँ। जो आज्ञा होगी वह मेरे सिर-माथे पर।
अलोपीदीन ने विनीत भाव से कहा- 'नदी तट पर आपने मेरी प्रार्थना नहीं स्वीकार की थी, किंतु आज स्वीकार करनी पडेगी।
वंशीधर बोले- 'मैं किस योग्य हूँ, किंतु जो कुछ सेवा मुझसे हो सकती है, उसमें त्रुटि न होगी।
अलोपीदीन ने एक स्टाम्प लगा हुआ पत्र निकाला और उसे वंशीधर के सामने रखकर बोले- 'इस पद को स्वीकार कीजिए और अपने हस्ताक्षर कर दीजिए। मैं ब्राह्मण हूँ, जब तक यह सवाल पूरा न कीजिएगा, द्वार से न हटूँगा।
मुंशी वंशीधर ने उस कागज को पढा तो कृतज्ञता से ऑंखों में ऑंसू भर आए। पं. अलोपीदीन ने उनको अपनी सारी जायदाद का स्थायी मैनेजर नियत किया था। छह हजार वाषक वेतन के अतिरिक्त रोजाना खर्च अलग, सवारी के लिए घोडा, रहने को बँगला, नौकर-चाकर मुफ्त। कम्पित स्वर में बोले- 'पंडितजी मुझमें इतनी सामर्थ्य नहीं है कि आपकी उदारता की प्रशंसा कर सकूँ! किंतु ऐसे उच्च पद के योग्य नहीं हूँ।
अलोपीदीन हँसकर बोले- 'मुझे इस समय एक अयोग्य मनुष्य की ही जरूरत है।
वंशीधर ने गंभीर भाव से कहा- 'यों मैं आपका दास हूँ। आप जैसे कीर्तिवान, सज्जन पुरुष की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। किंतु मुझमें न विद्या है, न बुध्दि, न वह स्वभाव जो इन त्रुटियों की पूर्ति कर देता है। ऐसे महान कार्य के लिए एक बडे मर्मज्ञ अनुभवी मनुष्य की जरूरत है।
अलोपीदीन ने कलमदान से कलम निकाली और उसे वंशीधर के हाथ में देकर बोले- 'न मुझे विद्वत्ता की चाह है, न अनुभव की, न मर्मज्ञता की, न कार्यकुशलता की। इन गुणों के महत्व को खूब पा चुका हूँ। अब सौभाग्य और सुअवसर ने मुझे वह मोती दे दिया जिसके सामने योग्यता और विद्वत्ता की चमक फीकी पड जाती है। यह कलम लीजिए, अधिक सोच-विचार न कीजिए, दस्तखत कर दीजिए। परमात्मा से यही प्रार्थना है कि वह आपको सदैव वही नदी के किनारे वाला, बेमुरौवत, उद्दंड, कठोर परंतु धर्मनिष्ठ दारोगा बनाए रखे।
वंशीधर की ऑंखें डबडबा आईं। हृदय के संकुचित पात्र में इतना एहसान न समा सका। एक बार फिर पंडितजी की ओर भक्ति और श्रध्दा की दृष्टि से देखा और काँपते हुए हाथ से मैनेजरी के कागज पर हस्ताक्षर कर दिए।
अलोपीदीन ने प्रफुल्लित होकर उन्हें गले लगा लिया।
uff,,,,,,,,,,kya kaha ja sakta hai is lekh par,
ReplyDeletebus naman hai
no story can provide a better moral for corrupt officers than this one
ReplyDeletethe bygone era is not so different from this era..only we are short of people like munshi vanshidhar.... and also....people like pandit alopidin....who can take it in the right spirit...
ReplyDelete"Honesty is best policy". If Vanshi take that money then he could not get this high responsibility.. Because of Vashi has shown his moral duty.
ReplyDeleteprem chand is a great writer hume unki khaniyo se siksha laker apne jween m utarna chayia
ReplyDeleteone of the best work of the great author
ReplyDeletegod of hindi stories......aap mahan the hain aur hamesha rahenge premchandji......
ReplyDeleteThis is a evergreen story for honesty and obligations
ReplyDeleteI am a big fan of Munsi Premchand. I love his stories and novels.
ReplyDeleteशब्दों के चयन और संयोजन में प्रेमचंद का जबाब नहीं।
ReplyDelete'बेटा! घर की दुर्दशा देख रहे हो। ॠण के बोझ से दबे हुए हैं। लडकियाँ हैं, वे घास-फूस की तरह बढती चली जाती हैं। मैं कगारे पर का वृक्ष हो रहा हूँ, न मालूम कब गिर पडूँ! अब तुम्हीं घर के मालिक-मुख्तार हो।
'नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर का मजार है। निगाह चढावे और चादर पर रखनी चाहिए। ऐसा काम ढूँढना जहाँ कुछ ऊपरी आय हो। मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चाँद है, जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है। ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है जिससे सदैव प्यास बुझती है। वेतन मनुष्य देता है, इसी से उसमें वृध्दि नहीं होती। ऊपरी आमदनी ईश्वर देता है, इसी से उसकी बरकत होती हैं, तुम स्वयं विद्वान हो, तुम्हें क्या समझाऊँ।
धर्म की इस बुध्दिहीन दृढता और देव-दुर्लभ त्याग पर मन बहुत झुँझलाया। अब दोनों शक्तियों में संग्राम होने लगा। धन ने उछल-उछलकर आक्रमण करने शुरू किए। एक से पाँच, पाँच से दस, दस से पंद्रह और पंद्रह से बीस हजार तक नौबत पहुँची, किन्तु धर्म अलौकिक वीरता के साथ बहुसंख्यक सेना के सम्मुख अकेला पर्वत की भाँति अटल, अविचलित खडा था।
गर्व ने अब लज्जा के सामने सिर झुका दिया।
Yes, it is. He is (was) the man, who sovereign on Indian Literature.
DeleteThe one of the best story of premchand ji with best morals
ReplyDeletepadte padte 2-3 gante ho gaye....of....
ReplyDeleteKasam se heads off yaar aisi bat ab virale hi mil sakti hai jaisi aap (premchand ji ) me h.....!
ReplyDeleteHeads off great thing... Nothing to say lajawab
ReplyDeletebahut hi acchi shiksha h for every person
ReplyDeletebahut hi acchi shiksha h for every servant and people
ReplyDeleteWhat a beautiful piece of writing. Shat Shat naman to Munshi Prem Chand ji.
ReplyDeleteMunsi jee nai hindi sahitya kau naya mode diya. Mayra saat saat naman munsi jee kau.
ReplyDeleteHonesty is the best policy PRASHANT
ReplyDeleteAnkhe Bhar Aayi
ReplyDeleteBahut Hi Sundar Rachna
ReplyDeleteमुंशी जी के लेखन की अद्भुत छटा। इसे ब्लॉग पर प्रकाशित करने के लिए शुक्रिया
ReplyDeleteAwesome, divinepen.
ReplyDeleteAwesome, divinepen.
ReplyDeleteJust great,great and great
ReplyDeleteबहुत बढिया प्रेमचँद जी की कहानी वाकई आम आदमी की कहानी है।उनकी कहानी के पात्र भी हम लोग है।
ReplyDeleteRelevant even today. Corrupt people to learn a lesson from this story
ReplyDeleteमुंशी प्रेमचंद जी की कहानियाँ अपने आप में एक नैतिक शिक्षा का माध्यम है ।
ReplyDeleteInki kahaniya pad kar to ESA lagta he .kese gatna samne hi ho.
ReplyDeleteनमन प्रेमचंद जी को
ReplyDeleteजबरदस्त लेखक थे प्रेमचंद जी ।
ReplyDeletethe story says that the jamindar was so corrupt that he used to buy everyone with money, used to break laws etc...then when in the end he approached vanshidhar and asked him to be a manager appreciating his honesty,does that mean he too changed into an honest man? Is it possible? Can a man so corrupt who also defeated a honest man in court because of his shrewdness will himself become honest overnight? And if that is not the case then what does he want from vanshidhar? To make him manager of a dishonest empire so that he work honestly to further build on the corrupt empire...so i liked the language but the story seems unbelievable and far from reality...
ReplyDeleteIt was great
ReplyDeleteशब्दों के जादूगर मुंशी प्रेमचंद्र जी को कोटि कोटि नमन।
ReplyDeleteसचमुच कलम के सम्राट तो आप ही हैं प्रेमचंद जी... आपकी कहानियाँ हम सबके लिए प्रेरणापुंज हैं.. अद्धभुत !आपके सामने दुनिया का हर एक पाठक जिसे कहानियों की समझ हो वो नतमस्तक है... आप स्वर्ग में सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी प्रशंसा ही सुनते होंगे..आपको नमन👏👏👏
ReplyDeleteSateek lekhni jo bhaavo se puri tarah labrez hai...sanchipt main saari baat samjhane ka jaadu hai munshi ji ke haatho main...
ReplyDeleteSateek lekhni jo bhaavo se puri tarah labrez hai...sanchipt main saari baat samjhane ka jaadu hai munshi ji ke haatho main...
ReplyDelete